गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने पेश की मानवता की मिसाल, गोवा के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र



- प्रवासी श्रमिकों के  वापसी के संबंध में किया आग्रह



स्वदेश विदेश।


यूपी के गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वहां फसे प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी को लेकर और उनके स्वास्थ्य भोजन के प्रबंधक को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि मैं गोरखपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं, जो पूर्वांचल का सबसे बड़ा महानगर है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बहुत से मजदूर आजीविका की तलाश में देश के विभिन्न प्रांतों में जाते हैं। इन दिनों गोरखपुर के 500 श्रमिक मापुसा एडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि हम आपसे अनुरोध है कि कोरोना महामारी के कारण मेरे क्षेत्र के जो मजदूर आपके राज्य में फंसे हैं उनके उत्तर प्रदेश और गोरखपुर आने की वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उनके भोजन, आवास और स्वास्थ्य का उचित प्रबंध  करने की कृपा करें। इस महामारी के कारण उनका रोजगार समाप्त हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें अनेको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अतः आपसे सादर अनुरोध है कि उनके भोजन, आवास और चिकित्सा की संपूर्ण व्यवस्था तब तक करें जब तक वह किसी वैकल्पिक व्यवस्था से अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान नहीं कर जाते हैं। आपको बता दें कि गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन मजदूरों और श्रमिकों को लेकर हमेशा चिंतित ही रहते हैं। उनकी चिंता इस बात से भी देखी जा सकती है कि उनकी वेबसाइट पर अभी तक 60 हजार आवेदन घर आने के लिए पहुंच चुके हैं। सांसद रवि किशन अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से पत्र या अन्य माध्यम से संपर्क करते रहते हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री   को पत्र लिखकर मजदूरों की समस्या के निवारण के लिए निवेदन किया है।